Flipkart Freedom Sale की वापसी: आज रात से सस्ते होंगे स्मार्टफोन और लैपटॉप

नई दिल्ली

Flipkart Freedom Sale की वापसी हो गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल खत्म हुई है। अगर आप उस सेल में मिल रहे ऑफर्स का लाभ नहीं उठा पाए थे तो फ्लिपकार्ट इस सेल को वापस लेकर आ रहा है। फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 13 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाली है। इसका मतलब है कि सेल आज रात 12 बजे यानी 13 तारीख लगते ही शुरू हो जाएगी। सेल कई दिनों तक चलेगी। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, फर्नीचर और कपड़ों को भी भारी छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। सेल में चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट के साथ-साथ और भी कई ऑफर्स मिलेंगे। सेल की पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

ये भी पढ़ें :  दूरस्थ ग्राम बनखेता के 36 घरों में पहुंची पानी की आसान सुविधा, हैंडपंप पर निर्भरता हुई खत्म

Flipkart Freedom Sale 2025 में मिलेगा 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर आज रात 12 बजे से फ्रीडम सेल शुरू हो जाएगी। यह सेल 17 अगस्त, 2025 तक चलेगी। सेल के लिए वेबसाइट पर पेज लाइव कर दिया गया है। पेज पर लिखा है डील्स आर बैक। पेज के अनुसार, सेल में 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर Canara बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा। अभी सेल पेज पर स्पेसिफिक डील्स अनाउंस नहीं की है।

ये भी पढ़ें :  शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका : मुख्यमंत्री साय

10 मिनट में मिलेगी डिलीवरी
हालांकि, यह पता चल गया है कि सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप के साथ-साथ स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं खाने-पीने के सामान, फर्नीचर पर भी छूट होगी। साथ ही, कपड़े और जूते जैसे आइटम भी सस्ते में मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस सेल में 10 मिनट डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी। आप अपने पसंदीदा आइटम को 10 मिनट में पा सकते हैं।

सेल में इन आइटम्स पर होगी बंपर छूट
सेल पेज के मुताबिक, Oppo K13 Series की सेल होगी। Oppo K13 5G को 15,999 रुपये, Oppo K13x 5G को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टॉप गेमिंग लैपटॉप को 52,990 रुपये की शुरुआत में खरीदा जा सकेगा। Acer के लैपटॉप पर भी छूट मिलेगी। इसके अलावा सैमसंग और आईफोन को भी भारी छूट में खरीदा जा सकेगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर भी छूट मिलेगी। साथ ही, ऑडियो प्रोडक्ट जैसे हेडफोन, TWS और ब्लूटूथ स्पीकर्स को भी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment