iPhone की दो कॉल स्क्रीन का रहस्य, जो Android यूज़र्स को हैरान कर दे!

नई दिल्ली

अगर आप एक एंड्रॉयड फोन चलाते हैं, तो इनकमिंग कॉल आने पर आप एक ही तरह से फोन उठा पाते होंगे। कहने का मतलब है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर कॉल उठाने का एक ही तरीका देखने को मिलता है वहीं iPhone यूजर्स कॉल को दो तरीकों से उठा सकते हैं। इसे आप कुछ इस तरीके से समझ सकते हैं कि iPhone यूजर्स को ऐपल दो तरीके से अपने फोन रिसीव करने का ऑप्शन देता है। iPhone पर कॉल उठाने का एक तरीका होता है हरे रंग के डायलर पर टैप करना या काटने के लिए लाल डायलर को दबाना। वहीं कुछ सिचुएशन में iPhone पर कॉल को उठाने के लिए डायलर को बाईं से दाईं ओर स्लाइड करना पड़ता है। कॉल को दो तरह से रिसीव करने का ऑप्शन बहुत सोच-समझकर यूजर्स को दिया गया है। चलिए इसके पीछे की वजह को समझते हैं।

ये भी पढ़ें :  वाईफाई का पासवर्ड गए हैं भूल? परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे लग जाएगा चुटकियों में पता

यूजर्स की शिकायत बनी वजह
बता दें कि शुरुआत में iPhone पर भी कॉल उठाने या काटने का एक ही ऑप्शन मिला करता था। दरअसल iOS के शुरुआती 5 वर्जन तक कॉल रिसीव करने के दो तरीके सामने नहीं आए थे। हालांकि एक समय के बाद यूजर्स की शिकायतो पर गौर करते हुए ऐपल ने फोन रिसीव करने के दो ऑप्शन देना शुरू किया। iPhone अपने समय के कुछ फोन्स में से एक था जिसमें फोन रिसीव करने के लिए स्क्रीन पर टच करना पड़ता था। इसकी वजह से लोगों ने पाया कि फोन के उनकी जेब या बैग पड़े होने पर भी फोन रिसीव हो जाया करता था। इसके बाद ऐपल ने इस समस्या को दूर करने के लिए फोन रिसीव करने के दो ऑप्शन देना शुरू किए।

ये भी पढ़ें :  एआर रहमान के संगीत निर्देशन वाली फिल्म में काम करना हमेशा से ही एक सपना रहा है: विक्की कौशल

कॉल रिसीव करने का पहला तरीका
iPhone कॉल करने का एक तरीका एंड्रॉयड से मिलता जुलता है। जिसमें फोन उठाने के लिए हरे और काटने के लिए लाल डायलर पर टैप करना होता है। फोन रिसीव करने का यह ऑप्शन iPhone यूजर को अपने फोन पर तब दिखाई देता है जब वह फोन इस्तेमाल कर रहा हो। दरअसल ऐपल का मानना है कि जब यूजर फोन इस्तेमाल कर रहा हो तब उसे कॉल रिसीव करने के ऐसे ऑप्शन दिखने चाहिए जिससे वह आसानी से कॉल रिसीव कर सके। जैसे कि हरे या लाल डायलर पर टैप करना। यह कॉल रिसीव करने का आसान ऑप्शन होता है।

ये भी पढ़ें :  03 अप्रैल 2025 गुरुवार सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

कॉल रिसीव करने का दूसरा तरीका
iPhone में कॉल रिसीव करने का दूसरा तरीका डायलर को बाईं से दाईं ओर स्लाइड करना होता है। यह ऑप्शन तब दिखाई देता है जब iPhone लॉक हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर यूजर का फोन बैग या जेब में है तो स्लाइड वाले ऑप्शन की वजह से फोन के गलती से रिसीव होने की संभावना खत्म हो जाती है। इस ऑप्शन ने लोगों की उस समस्या को खत्म कर दिया जिसमें उनका फोन बैग या पॉकेट में रिसीव हो जाया करता था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment