रामलला प्राण प्रतिष्ठा : कटगी में 22 जनवरी को दिवाली जैसा भव्य माहौल बनाने में जुटे ब्राम्हण मोहल्लावासी, शोभायात्रा के साथ कई कार्यक्रमों की तैयारियां

 

उर्वशी मिश्रा, कटगी/कसडोल, 15 जनवरी, 2024

कटगी/कसडोल। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूरे देश में दिवाली मनाने की तैयारियां चल रही है। वहीं बलौदाबाजार जिले के कसडोल तहसील के धर्म के लिए हमेशा आगे रहने वाले कटगी में 22 जनवरी को लेकर काफी उत्साह है। यहां के ब्राम्हण मोहल्लावासी जो हर त्यौहार को सभी मिलजुलकर धूमधाम से मनाते हैं उनमें भगवान श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के दिन को यादगार बनाने के लिया कई त्यारियां चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ विधानसभा : PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाकआउट

22 जनवरी को यहां पर आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन-कीर्तन किया जाएगा। भव्य शोभायात्रा, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ भी कराया जा जाएगा। साथ ही सूर्यास्त के बाद पूरे मोहल्ले के प्रत्येक घरों के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाने और दीपमाला सजाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  Amit Shah in Chhattisgarh : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा आज, BJP की बड़ी बैठक में बनेगी रणनीति

 

कार्यक्रम को यादगार और सफल बनाने के लिए निर्मला मिश्रा, संगीता शर्मा, ज्ञानेश्वरी शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, यशदीप शर्मा, संतोष शर्मा, पुष्पांजलि शर्मा, मिकी शर्मा, समीर शर्मा, सीता देवी शर्मा, ज्योति शर्मा, रामिन दुबे, भागवताचार्य हरीश शर्मा, लता श्रीवास, पूजा श्रीवास, डॉली श्रीवास, लाली श्रीवास, संतोषी साहू, केशरी श्रीवास, रेशमी देवांगन, चिंटू देवांगन, खुशबू यदु, राधिका यदु, वंशिका यदु, भावना यदु सभी की भागीदारी रहेगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment