टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारी को इम्तियाज़, बबलू ख़ान और संजय ने जमकर पीटा, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की घटना

 

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर/सूरजपुर 

 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के पचिरा टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेश कुमार दुबे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 2 सितंबर को शाम 4 बजे के करीब वे अपनी ड्यूटी पर थे।

इसी दौरान एक वाहन (JH01BF 5185) टोल टैक्स दिए बिना जबरन निकलने की कोशिश कर रहा था। जब टोल कर्मचारियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो वाहन चालक और उसके साथियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें :  जाकिर नाइक के स्वागत का विरोध अब पाकिस्तान में भी होने लगा, किया था भव्य स्वागत, जमकर हो रही फजीहत

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले टोल कर्मचारियों को गालियां दीं और फिर धक्का मुक्की मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी इत्तियाज खान, बबलू खान संजय विश्वकर्मा व तीन चार अन्य लोगों के द्वारा टोल टैक्स देने से बचने के लिए कर्मचारियों को धमकाते रहे।

ये भी पढ़ें :  ट्रंप की टैरिफ और टैक्स को लेकर योजनाओं पर अर्थशास्त्री चिंतित, ख़त्म कर सकते है इनकम टैक्स, ले सकते हैं एक और बड़ा फैसला

घटना की सूचना तुरंत थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 296(B), 115(2), 351(2) के तहत मामला कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।

टोल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें :  बड़ी खबर : शराब घोटाले के सभी आरोपियों की याचिका उच्च न्यायालय ने की खारिज, ईडी और एसीबी-ईओडब्ल्यू के एफआईआर को दी थी चुनौती

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment