रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 12फरवरी2024
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर आज प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक अनुपम गार्डन में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा यातायात पुलिस रायपुर, नेहरू युवा केन्द्र, रोटरी क्लब, सी-3 इण्डिया, अमेजन, स्टेफिट विथ मी, ए.एस.जी.आई. हॉस्पिटल सहित विभिन्न संस्थाओं के सहयोग/सहभागिता से स्वास्थ्यवर्द्धन एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ए.आई.जी ट्रैफिक, अध्यक्ष-लीड एजेंसी ने स्व अनुशासन से सड़क सुरक्षा उपायों, यातायात नियमों के अनुपालन द्वारा स्वयं, परिवारजनों तथा जनसामान्य की सुरक्षा की अपील की। तदुपरांत स्टेफिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगी ने अपने ऊर्जावान साथियों के साथ एरोबिक्स एवं जुम्बा प्रदर्शन के दौरान बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गाे साथ झूम उठे। इस दौरान सहज योग, आंखों की जांच तथा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा आंखों के उपचार हेतु निःशुल्क कूपन वितरित किये गए।
तदुपरांत सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बैनर, पोस्टर के साथ उपस्थित विशाल मातृ शक्ति द्वारा भारतीय संस्कृति के विशिष्ट परिधान साड़ी में वाकाथॉन में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट परिधान, ऊर्जावान प्रस्तुति एवं सर्वश्रेष्ठ दल हेतु क्रमशः टीम सीआरसी सायक्लोलोग, स्टेफिट विथ मी, आईटीएमएस टीम को जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी श्रीमती मीनल चौबे द्वारा पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया।
आयोजन में अजय पाठक एवं रोटरी ग्रेटर टीम, खिलेश्वर सी-3 इण्डिया, अर्पित तिवारी, एएसपी सचिन चौबे, टीम अमेजन, टी.के.भोई, प्रियंका, उपाध्याय सीमा, अल्का, आरती, सरिता, राजेश, दुष्यंत, भानू, इशू, राहुल आदि का विशेष सहयोग दिया।