किसान आत्महत्या का मामला गूंजा सदन में, विधायक लखेश्वर बघेल ने उठाया नारायणपुर में किसान के आत्महत्या का मामला, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 12फरवरी2024

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन कर्ज नहीं पटा पाने से आत्महत्या करने वाले नारायणपुर के किसान हीरू का मामला सदन में उठा । कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने ध्यानाकर्षण के ज़रिए यह उठाया मामला ।

लखेश्वर बघेल ने कहा कि किसान हीरू ने 1 लाख 82 हज़ार रुपये का कर्ज बैंक से लिया था. चुनाव में दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया गया था. नई सरकार के वादे से मुकरने की वजह से किसान से आत्महत्या की है ।

ये भी पढ़ें :  अफगानिस्तान पहली बार तालिबान शासन में UNCCC में जाएगा, अजरबैजान में होगा सम्मेलन

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जवाब देते कहा कि किसान हीरू ने कर्ज पटा पाने की वजह से आत्महत्या नहीं की. किसान ने किसी भी बैंक से कर्ज नहीं लिया था. किसी भी बैंक से हीरू को नोटिस नहीं दिया गया था. किसान की मौत ज़हर की वजह से हुई थी ।

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा- किसान की सास 70 वर्षीय है. पट्टा सास के नाम पर था इसलिए रिकॉर्ड में कर्ज सास के नाम पर था. हीरू घर का मुखिया था. घर चलाने की जिम्मेदारी हीरू पर थी. भाजपा नेताओं ने चुनाव के वक्त कर्जमाफ़ी की बात कही थी. क्या सरकार मृतक किसान का कर्ज माफ करेगी?

ये भी पढ़ें :  आईईडी की चपेट में आकर ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जताया शोक

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 2014-15 की बोनस की राशि परिवार को दिया गया है. मृतक किसान ने कर्ज की वजह से आत्महत्या नहीं की थी. आपसी झगड़े की वजह से मृतक ने जहर खाया था ।

लखेश्वर बघेल ने कहा कि हम गांव वालों से मिलकर आये हैं. गांव के लोगों ने बयान दिया है. क्या ग्रामीण झूठ बोल रहे हैं?

ये भी पढ़ें :  हाईकोर्ट ने रायपुर एसपी को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा

पढ़ें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों कलेक्टर ने ग्रहण किया राष्ट्रीय प्लेटिनम अवार्ड
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मृतक ने 12 तारीख़ को ज़हर खाया था. हमारी सरकार बने महज़ सात दिन ही हुए थे ।

सत्तापक्ष के जवाब से नाराज़ विपक्ष ने किया वॉकआउट

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment