राजीव युवा मितान क्लब होगी भंग,पिछली भुगतानों की जांच के साथ होगी ऑडिट – मंत्री टंकराम वर्मा

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 14फरवरी2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में शुरू हुई राजीव युवा मितान क्लब को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर रही है। बीजेपी ने शुरू से ही इस मामले पर जांच के साथ ऑडिट करने की भी मांग की थी । बजट सत्र के आठवें दिन आज सदन में मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब को भंग किया जाता है । दरअसल, सत्ता पक्ष के विधायक लगातार मांग कर रहे थे कि राजीव युवा मितान क्लब को भंग किया जाए ।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी घोषणा कर दी की राजीव युवा मितान क्लब के तहत जारी राशि की भी जांच होगी और किए गए भुगतानोंं का ऑडिट भी कराया जायेगा । राजीव युवा मितान क्लब पर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस इस दौरान देखने को मिली ।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री आवास योजना से डोंगरहा पटेल को मिला पक्का आवास, मुख्यमंत्री साय के सुशासन में जिंदगी ने पकड़ी रफ्तार

सत्ता पक्ष के राजेश मूणत, अजय चंद्राकर समेत अधिकतर विधायकों ने कांग्रेसियों को योजना के तहत उपकृत करने का आरोप लगाया था ।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment