उर्वशी मिश्रा, रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगों और संस्थाओं को पहली बार राज्यस्तरीय सम्मान मिलने जा रहा है। अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज और सर्वहितम के संयुक्त प्रयास से एनआईटी रायपुर के सहयोग से ‘थिंक-एस इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक समारोह 6 सितम्बर को शाम 4 से 7 बजे तक न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित होगा।
छत्तीसगढ़ का पहला सीएसआर अवॉर्ड
यह राज्य का पहला ऐसा मंच होगा, जहां समाज परिवर्तन और सतत विकास की दिशा में कार्य करने वाले उद्योगों और संगठनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड का उद्देश्य उन उद्योगों और कंपनियों को प्रोत्साहित करना है, जिन्होंने सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कौशल विकास और ग्रामीण उन्नति जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
थिंक-सो प्लेटफॉर्म की पृष्ठभूमि
थिंक-सो प्लेटफॉर्म की शुरुआत 20 मई 2024 को नज समिट 2.0 में एनआईटी रायपुर से हुई थी। उस अवसर पर नीति आयोग के अतिरिक्त मिशन निदेशक आनंद शेखर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसी मंच पर थिंक-सो इम्पैक्ट अवॉर्ड की घोषणा की गई थी। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य है – सीएसआर फंड का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना, सी एस आर के प्रोजेक्ट को सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार के अवयवों को ध्यान में रखते हुए बनाना तथा दूरस्थ और वंचित समुदायों तक विकास के लाभ पहुँचाना।
यह होंगे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
अवार्ड समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र निकायों और उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञ भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करेंगे।
Think – So CSR नामक त्रैमासिक पत्रिका का होगा विमोचन
इस अवसर पर Think – So CSR नामक त्रैमासिक पत्रिका लांच होगा। इस पत्रिका में केंद्र सरकारों के नीतिगत निर्णयों से जुड़े समाचार से उद्योग को नवीन और प्रामाणिक जानकारी मिलेगी। इसमें सी एस आर के प्रोजेक्ट निर्माण की तकनीकि जानकारी, सफल कहानी, सी एस आर कार्यों का सतत विकास लक्ष्य (SDG) के प्रति लक्ष्य प्राप्ति के बिंदु, छत्तीसगढ़ और अन्य प्रांत में क्षेत्रवार समस्याओं का अध्ययन और समाधान पर धयान केंद्रित कराना तथा अनौपचारिक ट्रेनिंग कोर्स की जानकरी दी जाती रहेगी।
सामाजिक परिवर्तन की दिशा में पहल
सहभागी संगठनों ने उम्मीद जताई है कि इस अवॉर्ड के माध्यम से उद्योगों और कॉर्पोरेट संस्थाओं को सीएसआर फंड को समाज के सबसे वंचित और पिछड़े तबकों तक पहुंचाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। इस मंच से जहां नवाचार और स्थायी विकास पर बल दिया जाएगा, वहीं सामाजिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन और नज फ्रेमवर्क से जुड़े अभियानों को भी दिशा मिलेगी। आयोजकों ने विश्वास जताया है कि यह पहल छत्तीसगढ़ को सीएसआर के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।


