राम मंदिर निर्माण पर अब तक 1400 करोड़ खर्च, L&T और TCS का कार्यकाल बढ़ा – 200 करोड़ से बनेंगी गैलरियां

अयोध्या

यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य की धीमी गति को देखते हुए एल एंड टी और टाटा कंसल्टेंसी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। अब ये दोनों कंपनियां मार्च 2026 तक काम करेंगी। जबकि, पहले इनका कार्यकाल सितंबर 2025 तक तय था।

ये भी पढ़ें :  पूर्वांचल को वेस्ट यूपी से जोड़ेगा नया एक्सप्रेस-वे, 4775.84 करोड़ की बड़ी परियोजना

राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के शिखर पर पताका फहराने की तिथि 25 नवंबर प्रस्तावित है। आज होने वाली भवन निर्माण समिति व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में इस पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी। अब तक मंदिर निर्माण पर करीब 1400 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इनमें से 1100 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :  यूपी पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा

इसके साथ ही मंदिर परिसर में बनने वाले म्यूजियम की 20 गैलरियों पर लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन गैलरियों में रामायण काल से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक की झलकियां दिखाने की योजना है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जा चुके हैं। अब इन्हें स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सुरक्षा इंतजाम इतने पुख्ता होंगे कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी तरह सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ 2025: अत्यधिक भीड़ भी नहीं बनेगी 'आस्था की डुबकी' लगाने में रुकावट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment