ई-पासपोर्ट के लिए अब नहीं लगानी होगी लाइन, घर बैठे ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली

अब भारतीय नागरिकों के लिए विदेश यात्रा करना और भी आसान और सुरक्षित हो जाएगा। भारत सरकार की ओर से ई-पासपोर्ट सेवा शुरू कर दी गई है। यह एक चिप-आधारित डिजिटल पासपोर्ट है, जिसे पासपोर्ट सर्विस 2.0 प्रोग्राम के तहत जून 2025 में लॉन्च किया गया है। अब आप सामान्य पासपोर्ट की तरह ही ई-पासपोर्ट के लिए भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ई-पासपोर्ट क्या है?
ई-पासपोर्ट एक बुकलेट की तरह ही दिखता है, लेकिन इसके एक पेज में एक खास रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप लगी होती है। इस चिप में पासपोर्ट धारक की सभी बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट और फोटो) डिजिटल रूप में स्टोर होती है। यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के मानकों पर आधारित है, जिससे यह पूरी तरह से सुरक्षित और धोखाधड़ी-प्रूफ है। इसे केवल स्कैन करके ही धारक की पहचान की जा सकती है।

ये भी पढ़ें :  पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते आप वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं, तो दर्शन और बर्फबारी का अद्भुत संगम मिलेगा

ई-पासपोर्ट के फायदे

  • यह नया पासपोर्ट कई मायनों में पुराने पासपोर्ट से बेहतर है:
  • जालसाजी से सुरक्षा: डुप्लिकेट पासपोर्ट बनाना लगभग असंभव हो जाएगा।
  • तेज वेरिफिकेशन: एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि स्कैनिंग से कुछ ही सेकंड में वेरिफिकेशन हो जाएगा।
  • विश्वसनीयता: यह दुनिया के सभी देशों में मान्य होगा।
  • भविष्य की तकनीक: इसे भविष्य में एक डिजिटल आईडी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • पर्यावरण के अनुकूल: पेपरलेस होने के कारण कागज की बचत होगी।
  • ई-पासपोर्ट की पहचान उसके मुख्य पेज पर छपे एक छोटे से सुनहरे रंग के प्रतीक से होती है, जो इसे सामान्य पासपोर्ट से अलग करता है।
ये भी पढ़ें :  पुरी : जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, भोई राजवंश के मुखिया ने बुहारी सोने की झाड़ू

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है:
  • सबसे पहले, passportindia.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं और लॉग इन करें।
  •  'न्यू पासपोर्ट' या 'री-इश्यू पासपोर्ट' पर क्लिक करें और 'ई-पासपोर्ट' चुनें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स (फोटो और फिंगरप्रिंट) अपलोड करें।
  • अब पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) चुनें।
  • शुल्क का भुगतान करें और अपॉइंटमेंट की तारीख और समय शेड्यूल करें।
  • तय तारीख पर केंद्र पहुंचकर अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा कराएं।
  • बायोमेट्रिक डिटेल्स सबमिट करने के बाद, पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment