दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, AAP ने 4 इंजन वाली सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली 
नवरात्री के पहले दिन दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से हड़कंप मच गया. दिल्ली के कई इलाकों में लगभग 200 लोग इस आटे को खाने से बीमार हो चुके हैं. बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीजेआरएम अस्पताल पहुंचे अधिकतर मरीजों को उल्टी की शिकायत हो रही है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नवरात्रि में व्रती लोगों के खाने में भी मिलावट हो रही है और चार इंजन की सरकार डांडिया खेलने में मग्न है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुल्ली पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सतर्क किया और फूड विभाग को इस बात की जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार, सभी मरीजों की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार ने 2.44 लाख कर्मचारियों की सैलरी रोकी

इन इलाकों में लोग पड़े बीमार
नवरात्रि के पहले दिन कई लोगों को कुट्टू का आटा खाना उनकी सेहत के लिए महंगा पड़ गया. दिल्ली के कई इलाकों में 150 से 200 लोग इस कुट्टू के आटे को खाने से बीमार पड़ गए, जिनमें जहांगीरपुरी, महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाके शामिल हैं. बीमार लोगों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ें :  जीवन में कार्य और परिवार में संतुलन रखना जरूरी : राज्यपाल पटेल

चार इंजन की सरकार डांडियां खेलने में मग्न: आप विधायक
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों की तबियत खराब हो गई है. बाबू जगजीवन राम और बुराड़ी अस्पताल में सैंकड़ों लोगों के भर्ती होने की खबर है. इसके आगे विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोचिए नवरात्रि में शुद्ध माने जाने वाले व्रती लोगों के खाने में भी मिलावट हो रही है और चार इंजन की सरकार डांडिया खेलने में मग्न है.

ये भी पढ़ें :  महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की तस्वीरें तेजी से वायरल

नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है. इस पावन अवसर पर हिंदू लोग 9 दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान कई लोग व्रत रखते हैं और कई जगह गरबा डांडिया का भी आयोजन किया जाता है.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment