रायपुर में राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप: 8-9 नवंबर को फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस का रोमांच

रायपुर

राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सुपरक्रॉस और अंतरराष्ट्रीय फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस प्रतियोगिता होने जा रही है. यह कार्यक्रम में बूढ़ातालाब स्थित आउटडोर स्टेडियम में 8 और 9 नवंबर को होगा. बीते 25 वर्षों से छत्तीसगढ़ में सक्रिय और FMSCI (Federation of Motor Sports Clubs of India) से एकमात्र मान्यता प्राप्त संस्था छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (CGMSA) देश के सबसे बड़े मोटरस्पोर्ट्स आयोजनों में से एक की मेजबानी करने जा रही है. इस चैंपियनशिप में देशभर से 100 से अधिक प्रोफेशनल राइडर्स भाग लेंगे. वहीं करीब 20,000 प्रतिदिन दर्शकों की उपस्थिति की संभावना है.

ये भी पढ़ें :  कोर्ट ने 4 साल की बेटी की कस्टडी पिता को, जन्मदिन और पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में दोनों की मौजूदगी अनिवार्य

इस वर्ष की थीम – Safe Racing • Safe Riding • Safe Driving तय की गई है. युवाओं को सड़क पर असुरक्षित रेसिंग से रोककर उन्हें सुरक्षित माहौल और प्रोफेशनल ट्रैक पर रेसिंग के लिए प्रेरित करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है.

विशेष प्रशिक्षण सत्र (छत्तीसगढ़ के राइडर्स के लिए)

ये भी पढ़ें :  लोन वर्राटू अभियान के तहत् 20 लाख के 4 ईनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

• तारीख : 5 October 2025
• समय : सुबह 10:00 बजे से
• स्थान : सोनपुर, पाटन
• आयोजक : छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (CGMSA)

ट्रेनिंग क्यों?

यह प्रशिक्षण सत्र छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार करने का एक अवसर है. इसका उद्देश्य :-

    प्रोफेशनल रेसिंग की तकनीकें सीखना

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में नहर में खंभे से अटका मिला महिला का शव, पहचान और जांच में जुटी पुलिस

    सेफ्टी मेजर्स और रेसिंग एथिक्स समझाना

    मानसिक और शारीरिक रूप से प्रतियोगिता के लिए तैयार करना

चयनित प्रतिभागियों को सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.

कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इनसे करें संपर्क

अतुल श्रीवास्तव, सचिव, CGMSA — 98931 40004
उज्ज्वल दीपक, अध्यक्ष, CGMSA – 8720092000

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment