बिग ब्रेकिंग : देसी शराब के नाम पर आबकारी पुलिस पर वसूली का मोहल्ले वालों ने लगाया आरोप.. आरोप के बाद आबकारी पुलिस ही संदेह में घिरी

अंजलि सिंह, न्यूज़ राईटर, अम्बिकापुर, 19 जुलाई 2024

अंबिकापुर में आबकारी विभाग का महुआ शराब के नाम पर अवैध उगाही करने का कारनामा प्रकाश में आया है। 

 

सोमवार दोपहर अवैध शराब की धर पकड़ करने गए आबकारी विभाग की टीम को वार्डवासियों ने घेर लिया। काफी फ़ज़ीहत के बाद जांच के लिए पहुंची आबकारी टीम वहां से भाग निकली लेकिन पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया

ये भी पढ़ें :  Ambikapur News : युवक ने उठाया खौफनाक कदम! दीवार पर लिखा- जाओ मेरी जान अब लौट कर नहीं आऊंगा, तुम खुश रहना

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के उप निरीक्षक और उनकी टीम शासकीय वाहन से शहर के नजदीक मणिपुर थानाअंतर्गत मठपारा मोहल्ले में अवैध महुआ शराब बेचे जाने की शिकायत पर धरपकड़ करने पहुंचे थे। लेकिन आबकारी टीम द्वारा रिश्वत मांगने का वार्डवासियों के आरोप के बाद आबकारी पुलिस ही संदेह में घिर गई।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव का अंबिकापुर दौरा आज

 

बीच सड़क पर आबकारी विभाग की जमकर फजीहत होने लगी। वार्डवासियों और आबकारी विभाग की टीम के बीच जमकर बहसहोने लगी। इसी बीच 10 हजार की रिश्वत की मांग पर हुए बवाल का किसी ने वीडियो बना वायरल कर दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment