उर्वशी मिश्रा, बलौदाबाजार
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय समेत संपूर्ण जिला बलौदाबाजार भाटापारा के नगर प्रखंड खंड एवं ग्रामों मे विजयादशमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मां आदिशक्ति भवानी के शक्ति स्वरूप का ध्यान कर आराधना पूजा अर्चना आरती कर शस्त्र पूजन किया एवं माता रानी से विश्व कल्याण की कामना करते हुए गौवंश की सेवा सुरक्षा एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तथा उनके अधिकारों के हनन को रोकने में सहायक होने का आशीर्वाद मांगा।
विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने सभी को विजयादशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत एवं अन्याय पर न्याय की जीत के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है। आज के ही शुभ दिन प्रभु श्रीराम ने मां भवानी के समक्ष अपने शस्त्रों का विधि विधान से पूजन कर पृथ्वी को रावण के अत्याचारों से मुक्त कराने का आशीर्वाद लेकर रावणवध किया था तब से ही दशहरा पर्व मे समस्त सनातनी समाज शस्त्र पूजन कर विश्व की खुशहाली समृद्धि और रक्षा का वरदान मांगता है। सनातन सभ्यता में प्रकृति समेत समस्त उपयोग की वस्तुओं को आदर सम्मान भाव देने की प्रवृत्ति है ऐसा उदाहरण संपूर्ण विश्व मे और कहीं नही मिलता और यही कारण है कि विश्व मे विचरण तथा निवास कर रही आसुरी शक्तियां सनातन सभ्यता को मिटाने का कुप्रयास हजारों वर्षों से करती आ रही हैं। इतने हमलों दमन करोड़ों बलिदानों के बाद भी भारत और हिंदू सीना ताने हर बुराई से लड़ने को तैयार है ये हमारे वीर पूर्वजों और भगवान का आशीर्वाद ही है। मैं समस्त हिंदू समाज के युवाओं माताओं बहनों से यही आग्रह करूंगा की अपने सनातनी होने पर गर्व करें और शास्त्रों के साथ शस्त्रों मे भी पारंगत होवें जिससे आपकी प्रगति खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो और देश समृद्ध सक्षम और विश्वगुरू बन सके।
बलौदाबाजार नगर में संगठन द्वारा शस्त्र पूजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां षष्ठी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ जिसमें हेमंत वर्मा, लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, शिवप्रकाश तिवारी, वासुदेव ठाकुर, विनय गुप्ता, राजेश साहू, रवि यादव, आयुष बरनवाल, सुबीर बिश्वाश, शिवम ठाकुर, बंटी सेन, नितेश साहू, सागर यादव, युगलकिशोर यादव, गौरीशंकर, पुष्पम साहू, अविनाश ध्रुव ,मयंक सोनी, पृथ्वीराज समेत युवा बच्चे बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।