रायपुर में कांग्रेस के विधानसभा घेराव का ट्रैफिक पर होगा असर,कई सड़कों में रहेगा सुबह 10 बजे से आवागमन बंद

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 24 जुलाई 2024

रायपुर। राजधानी में आज सड़को में सुबह 10 बजे से आवागमन का रास्ता बंद रहेगा। बताया जा रहा है की कांग्रेस के विधानसभा घेराव का ट्रैफिक में असर होगा। जानकारी के अनुसार मंडी गेट से मेन रोड पंडरी की सड़क पूरी तरह बंद रहेगी, पंडरी कपड़ा मार्केट से मंडी गेट की ओर सड़क बंद रहेगी, ज्ञानगंगा तिराहा, विधानसभा ब्रिज के नीचे आवागमन बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें :  जल्द संवरेंगे रतनपुर, लोरमी, मुंगेली होते हुए नांदघाट और भाटापारा मार्ग

कई स्थानों में वैकल्पिक मार्ग के रूप में आवाजाही कर सकेंगे, और रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment