योगेश कुमार, न्यूज राइटर, रायपुर, 25 जुलाई 2024
रायपुर I विधायक प्रबोध मिंज ने कृषि मंत्री रामविचार से पूछा सवाल – सरगुजा संभागीय कार्यालय में सरकार द्वारा 2021 से 2024 तक किसानों के लिए कौन कौन सी और कितनी मशीन उपलब्ध कराई गई है…. इन मशीनरी का लाभ कितने किसानों को मिला ?
जवाब में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा – संभागीय कृषि कार्यालय सरगुजा बिलासपुर में दो मशीनरी उपलब्ध कराई गई है जिससे 83 किसानों को सुविधा मिली है I
प्रबोध मिंज ने कहा – महीने खराब है…किसानों को लाभ नही मिल रहा है…किसानों तक मशीनरी उपलब्ध नही हो पा रही है…
रामविचार नेताम ने कहा – किसानों के लिए मशीनरी उपलब्ध कराएंगे I
Share