रायपुर विधानसभा ब्रेकिंग : राशनकार्ड और राशन दुकानों में उठा प्रश्नकाल का मसला, कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के सुकमा में किराए पर चल रहे राशन दुकानों के उठाए मुद्दे में मंत्री दयालदास कर जवाब

शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जुलाई 2024

रायपुर। रायपुर में राशनकार्ड और राशन दूकानों में उठ रहा प्रश्नकाल का मामला, बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने सुकमा में किराए पर चल रहे राशन दूकानों का मुद्दा उठाया।

इतने में ही मंत्री दयालदास बघेल का जवाब-

ये भी पढ़ें :  पलाड़ीखुर्द की धजा बाई को खप्पर-छानी जर्जर मकान से मिली मुक्ति

सुकमा जिले में 16 राशन दुकान किराए के भवन में संचालित है, 03 पर भवन की स्वीकृति और 08 निर्माणाधीन है, स्कूल और पंचायत भवन में राशन दुकान संचालित होने की भी दी जानकारी।

कवासी लखमा का आरोप- प्रश्न लगने के बाद कलेक्टर ने दुकान को इधर उधर किया. क्या नक्सलियों के लिए दुकान उधर ले गए?

ये भी पढ़ें :  बस्तर के लोग अब विकास की ओर: नक्सलवाद के खात्मे के साथ लौटेंगे बस्तर के सुनहरे दिन : मुख्यमंत्री साय

दयालदास बघेल ने कहा- कोई जानकारी है तो दें, दिखवा लेंगे

एक दूसरे प्रश्न में भाजपा विधायक राम कुमार टोप्पो ने कहा- राशनकार्ड बनाने के लिए 2-2 हजार रुपये मांगे जाते है. ये पहले से चला आ रहा है. क्या इसे बंद किया जाएगा?

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी आएगी तो दिखवा लेंगे. कलेक्टरों को निर्देश देंगे शिविर लगवाने के लिए राशनकार्ड के लिए….

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment