केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का कुशाभाऊ ठाकरे में प्रेस कांफ्रेंस, केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा – पीएम टोकन में नहीं टोटल में सोचते हैं 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 27 जुलाई 2024

रायपुर। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का कुशाभाऊ ठाकरे में प्रेस कांफ्रेंस हुआ, जिसमें उन्होंने कहा –

मोदी 3.0 का पहला बजट का विश्लेषण कर सकते हैं। पीएम टोकन में नहीं टोटल में सोचते हैं। पीएम ने अमृत काल का संकल्प लिया है। फिर उन्होंने कहा कि भारत को डेवलप करने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं।

बताया गया है कि 21वी सदी की ट्रेन समय पर नहीं पहुंची पाई थी जिसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा 2047 का लक्ष्य रखा है, कहा कि भारत को विकसित देश बनाना है। देश के लिए विकास के लिए चार पिलर तय किए गए हैं। युवाओं को रोजगारी चाहिए इसलिए एम्प्लॉयमेंट और युवा बजट में सेंट्रिक पोजिशन पर है।

ये भी पढ़ें :  CM भूपेश ने की हत्या में जान गंवा चुके भुनेश्वर साहू के पिता से फोन पर बात...बंधाया ढांढस... भुनेश्वर के पिता ने कहा...

बता दे की उन्होंने आगे यह कहा कि देश में छोटे उद्योग, लघु उद्योग…MSME से देश का डेवलपमेंट हो सकता है। देर से आजाद हुआ तब मारा था रोटी, कपड़ा और मकान आज नारा है रोड, पानी और लाइट…यह सुविधा केंद्र को उपलब्ध करानी है

आम आदमी की आबादी बढ़ी है इसलिए बजट में उनके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है प्रधानमंत्री ने 9 प्राथमिकता तय की है। किसानों को मदद करने 1 लाख 52 हजार का प्रावधान किया गया है। प्राकृतिक खेती का प्रावधान भी बजट में है जिससे देश आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें :  सरगुजा में हादसा, छुही खदान धंसी, दबने से दो लोगों की हुई मौत

रोजगार के लिए 1 लाख 48 हजार एंप्लॉयमेंट लिंक इंसेंटिव पर किया जाएगा।

EPFO में 12 हजार सरकार देगी और 12 हजार रुपए एंप्लॉयर देंगे। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पीपीपी को सपोर्ट करेंगे, डिजिटल प्लानिंग अति आवश्यक है।

सिटी प्लानिंग आज के दिन की सबसे बड़ी डिमांड है इसमें डिजिटल प्रणाली का कैसे उपयोग करे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment