‘उन्हें मैनेज करने की कोशिश मत करो’ — ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन को मिली खास सलाह

नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। यह सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे अंतराल के बाद मैदान पर उतरेंगे। एशिया कप 2025 (टी20 फॉर्मेट) जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है, लेकिन अब ध्यान इस हाई-वोल्टेज सीरीज पर है।

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इस बार टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। बीसीसीआई चयन समिति ने अनुभव के बावजूद रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर गिल को नया कप्तान नियुक्त किया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया माना जा रहा है। अब रोहित और कोहली को लेकर पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने नए कप्तान गिल को खास सलाह दी है।

ये भी पढ़ें :  Amazon की दिवाली सेल में 80% तक की छूट, स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स तक बंपर ऑफर

पार्थिव पटेल ने दी शुभमन गिल को सलाह
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने शुभमन गिल को सलाह दी है कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैनेज करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पार्थिव का मानना है कि दोनों खिलाड़ी इतने अनुभवी और परिपक्व हैं कि उन्हें किसी तरह की विशेष गाइडेंस या नियंत्रण की जरूरत नहीं है। पार्थिव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होगी क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपनी भूमिका अच्छी तरह पता है।'

पार्थिव पटेल ने कही यह बात
उन्होंने कहा, 'आप विराट को देखिए, वह तब कप्तान बने जब एमएस धोनी अभी भी खेल रहे थे। उन्हें पता है कि एक सीनियर खिलाड़ी नए कप्तान को कैसे समर्थन देता है। रोहित के साथ भी यही बात रही। जब वह कप्तान बने तो विराट भले उनके सीनियर नहीं थे, लेकिन एक पूर्व कप्तान के तौर पर उन्होंने सहयोग दिया।' पार्थिव ने यह भी जोड़ा कि गिल को अपने ऊर्जा स्तर को ऐसे सीनियर खिलाड़ियों को संभालने में नहीं लगाना चाहिए। पार्थिव ने कहा, 'दोनों बहुत परिपक्व हैं और भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए फैसलों को समझते हैं। शुभमन को उन्हें मैनेज करने में अपनी ऊर्जा नहीं लगानी चाहिए।'

ये भी पढ़ें :  अब गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि‘ योजना, मुख्यमंत्री बघेल कल करेंगे शुभारंभ....

गिल की कप्तानी में नया अध्याय
यह पहली बार होगा जब विराट कोहली और रोहित शर्मा किसी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे। इससे पहले, कोहली ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेला था जब उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन अब परिदृश्य अलग है। गिल न सिर्फ टीम के भविष्य का प्रतीक हैं बल्कि एक नई सोच के साथ टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी उन पर है।

ये भी पढ़ें :  एक अक्टूबर से बदल जाएंगे इनकम टैक्स से जुड़े ये 6 नियम, जानें पूरी डिटेल

टीम इंडिया के लिए नया संतुलन
आने वाली सीरीज यह तय करेगी कि यह नई कप्तानी जोड़ी कितनी सहजता से काम कर पाती है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज न सिर्फ तैयारी का मौका है, बल्कि यह भी देखने का कि युवा कप्तान शुभमन गिल किस तरह सीनियर खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाते हैं, बिना मैनेज किए और साथ लेकर।

 

Share

Leave a Comment