RJD-कांग्रेस में सीटों को लेकर भयंकर टकराव, दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन को बताया कौरवों की सेना!

पटना
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों पर घमासान मचा हुआ है। अभी तक सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान तक नहीं हुआ है। जबकि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। हालांकि आरजेडी-कांग्रेस समेत सहयोगी दलों ने अपने प्रत्याशियों लिस्ट जरूर जारी कर दी है। और कैंडिडेट्स ने नामांकन भी कर दिया है। वहीं जेएमएम ने महागठबंधन से दूरी बना ली है। बिहार में अकेले दम पर 6 सीटों पर लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। इस बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन में मची रार को लेकर तीखा हमला बोला है।

ये भी पढ़ें :  अब तिरंगा यात्रा आदि निकालकर भाजपा खुद क्रेडिट लेना चाहती है, पहलगाम आतंकी हमले पर यशवंत सिन्हा का बयान

उन्होने एनडीए को 5 पांडव और महागठबंधन को 'कौरवों की सेना' बताया है। यही नहीं पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सबकुछ पैसों के खेल से तय हो रहा है। बिहार की जनता इसे देख रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ '5 पांडवों की पार्टी एनडीए है, जिसने सौहार्दपूर्ण माहौल में समय पर सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा की। दूसरी तरफ 'कौरवों की सेना' महागठबंधन है, जिसमें टिकट बंटवारे को लेकर अराजकता देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें :  सब हाज़िर हो...रायपुर निगम आयुक्त ने जारी किया कर्मचारी अधिकारियों को आदेश, अनिवार्य रुप से सुबह 6 बजे पहुंच जाएं योग दिवस में...वरना होगी कार्यवाही, आदेश पढ़ें

जायसवाल ने कहा किआरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, जेएमएम, लेफ्ट एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं। अगर टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में इतना मतभेद हो सकता है, तो ये लोग सरकार कैसे चलाएंगे?

 

Share

Leave a Comment