CG के मरदा गाँव में सड़ी स्थिति में मिलीं 30 से ज़्यादा गाय, गायों की दर्दनाक मृत्यु की आयी हृदय विदारक तस्वीरें सामने

खगेश जायसवाल, न्यूज़ राइटर, लवन/ बलौदाबाज़ार, 2 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार ज़िले के लवन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बलौदाबाजार के मरदा गाँव में रखे अस्थायी कांजी हाउस में 30 गाय की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एक ही कमरे मे 30 गायों को ठूस ठूस कर रखा गया था, साथ ही चारा पानी का भी कोई व्यवस्था नहीं थी। घटना के बाद लवन तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं, साथ ही गौवंशों के शवों का पंचनामा किया जा रहा है

ये भी पढ़ें :  दुर्ग में DSP ने डॉक्टर की पत्नी से किया रेप, सदमे में चली गई थी पीड़िता, अब पति के कहने पर दर्ज कराई FIR

सूत्र बताते हैं कि ये विषय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संज्ञान में आया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए मामले की जाँच की बात कही है। साथ ही सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में न सिर्फ़ कमेटी का गठन किया जाएगा, बल्कि दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  सेवानिवृति पर केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के प्राचार्य को दी गई भावभीनी विदाई

https://x.com/yogeshmishrak/status/1819260604059931130?s=46

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment