भाई दूज पर दर्दनाक हादसा: मथुरा जा रहे परिवार की कार पलटी, तीन साल की बच्ची की मौत

कोटा

कोटा-दौसा-लालसोट मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 3 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं कार में मौजूद परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया। हादसा केशवरायपाटन थाना इलाके में गुरुवार को हुआ। कार में सवार सभी लोग कापरेन के निवासी हैं, जो भाई दूज पर मथुरा जा रहे थे। पुलिस ने बच्ची के शव को एमबीएस अस्पातल की मोर्चेरी में रखवाया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक, नहीं होंगे कार्यक्रम

केशोरायपाटन थाना अधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि मृतक बच्ची पीहू के पिता मुकेश, मां कुसुम, चाचा विष्णु, चाची रोशनी, दोनों की बेटी सिद्दी, बुआ उमा और दादी प्रेमबाई सभी लोग भाई दूज पर मथुरा जा रहे थे। तभी रास्ते में कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर सड़क पर मृत पड़े कुत्ते को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अचानक स्टीयरिंग घुमाई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार रोड के किनारे पलट गई। हादसे में पीहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सभी घायलों को पहले के पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को कोटा एमबीएस अस्पताल रैफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में हादसा: श्रद्धालुओं पर गाड़ी चढ़ी, 3 की मौत और 22 घायल

दूसरी तरफ केशोरायपाटन थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक मनोज रंगराजपुरा गांव का निवासी था, जो कि बाजार से अपने गांव लौट रहा था। तभी कोटा-केशोरायपाटन मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment