उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 4 अगस्त 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज रायपुर में दौरा कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि आज राजधानी में कई जगहो पर आयोजित हरेली के कार्यक्रम में सीएम साय शामिल होंगे।
बता दे कि वे 11 बजे सीएम हाउस में आयोजित हरेली के कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर 3 बजे शंकर नगर स्थित हरेली कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 3: 40, बजे साहू समाज के द्वारा तेलीबांधा तालाब में आयोजित हरेली कार्यक्रम में सीएम साय शामिल होंगे। 4:30 बजे बेस्ट ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। फिर शाम 6 बजे एनकेडी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। 6:30 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वापस अपने निवास को प्रस्थान होंगे।
Share