सिर्फ ₹6,999 में धमाका! देसी कंपनी का 50MP कैमरा और 4GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च

 

नई दिल्ली

देसी कंपनी लावा ने एक नया स्‍मार्टफोन सिर्फ 6999 रुपये में लॉन्‍च कर दिया है। इसका नाम Lava SHARK 2 4G है। जैसाकि नाम से ही पता चलता है यह एक 4जी स्‍मार्टफोन है और उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है, जो फीचर फोन से स्‍मार्टफोन में स्‍विच करना चाहते हैं। Lava SHARK 2 4G में 6.75 इंच का बड़ा एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, 4 जीबी रैम, 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का एआई कैमरा, 5 हजार एमएएच बैटरी दी गई है। यह एंड्रॉयड 15 पर चलता है और कंपनी दावा करती है कि यूजर्स को फालतू के ऐप्‍स इसमें प्रीलोड नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: ऐश्वर्या राय के व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा, AI तस्वीरों पर रोक

Lava SHARK 2 4G के प्राइस
Lava SHARK 2 4G के दाम 6999 रुपये हैं। यह सिंगल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी मॉडल की कीमत है।

Lava SHARK 2 4G के फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
Lava SHARK 2 4G में 6.75 इंच का एचडी प्‍लस नॉच डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसमें 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट है। 4 जीबी रैम वाला यह फोन यूनिसॉक के प्रोसेसर से लैस है और बेसिक टास्‍क आराम से हैंडल कर सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10वॉट की चार्जिंग ऑफर करती है। हालांकि फोन 18 वॉट तक फास्‍ट चार्जिंग के साथ आता है, लेकिन बॉक्‍स में कम पावर का एडप्‍टर मिलता है।

ये भी पढ़ें :  POCO X7 Pro 5G पहला स्मार्टफोन होगा Xiaomi HyperOS 2.0 पर आधारित

Lava SHARK 2 4G में बैक साइड में 50 मेगापिक्‍सल का एआई कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का शूट है। इसकी 4 जीबी रैम को वर्चुअल 4 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। स्‍टोरेज 64 जीबी है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और आईपी 54 रेटिंग इसे मिली है यानी धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। इसे दो कलर्स- एक्‍ल‍िप्‍स ग्रे, ऑरोरा गोल्‍ड में लाया गया है। 1 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड और 2 साल का सिक्‍योरिटी अपडेट कंपनी की साइड से मिलेगा।

ये भी पढ़ें :  Xiaomi का अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक फटाफट चार्ज करेगा आपके डिवाइस

कंपनी दावा करती है कि यह फोन एंड्रॉयड 15 पर चलेगा और कोई ब्‍लोटवेयर इसमें नहीं है। फालतू के ऐप्‍स या ऐड देखने का झंझट नहीं रहेगा। फोन की सेल डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। यह जल्‍द ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्‍ध हो सकता है।

Share

Leave a Comment