Korba Breaking : तारा घाटी में यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 25 फीट गहरी खाई में गिरे दोनों वाहन, चारों तरफ़ मची चीख-पुकार

 

योगेश कुमार, न्यूज राइटर, कोरबा, 08 अगस्त, 2024

कोरबा। जिले के तारा घाटी के पास मोरगा चौकी क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर वाहन के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था जिससे दोनों वाहन लगभग 25 फीट गहरी खाई में जा गिरे। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में एक युवती फंसी हुई है, जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री बघेल को श्रीराम कथा में शामिल होने का आमंत्रण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिंडत इतनी भयानक था जिससे दोनों वाहन के चालक अनियंत्रित हो गए और दोनों वाहन 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

 

नोट – इस भयंकर हादसे में घायलों की कुशलता के लिए न्यूज राइटर की टीम भगवान से प्रार्थना करता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment