CG के कोंडागाँव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के गढ़ से भारी मात्रा में बरामद किए आग्नेय शस्त्र

सुनील कुमार, न्यूज़ राइटर, कोंडागाँव, 8 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव के पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के आदेशानुसारं एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश कुमार डाण्डे के निर्देशन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार कोंडागांव पुलिस डी आर जी व बस्तर फाइटर की टीम गस्त सर्चिंग करते रहती है।

ये भी पढ़ें :  ‘प्रदेश के सभी छात्रावासों में दो हज़ार सीटों की वृद्धि होगी’, CM साय ने किया आठ करोड़ रुपए से अधिक लागत से बने पाँच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ

इसी क्रम में दिनांक 05/08/2024 को एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में कोंडागांव डीआरजी बस्तर फाइटर और केशकाल पुलिस की सयुक्त टीम कुदलवाही डूवाल मटेंगा जिवला मारी क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी, इसी दरमियान पुलिस पार्टी को आघात पहुंचाने की नियत से कुदलवाही माटेंगा बीच जंगल पहाड़ी के खोह के अंदर में डंप करके रखे भरमार बंदूक ,बैटरी ,वायर नक्सल पैंपलेट बरामद किया गया जिससे होने वाली बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका है ।

ये भी पढ़ें :  एमसीबी जिले के 46 केन्द्रों में आज से बोर्ड परीक्षा प्रारंभ

संपूर्ण कारवाही में एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री , एएसआई गोपाल सिंह ठाकुर, कनक नेताम, प्र आर फुलनाथ मरकाम, चुन्नी लाल कुजूर आर. जोधन नेताम, कमलेश मरकाम , बिरेंद्र मंडावी,संदीप बघेल, गणपत मरकाम, अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment