नवनियुक्त मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की

जयपुर
नवनियुक्त मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। कागज़ों में इसे भले शिष्टाचार भेंट कहा गया हो, लेकिन प्रशासनिक गलियारों में यह वह अहम मोड़ माना जाता है जहां सरकार और नौकरशाही अपने नए अध्याय की रूपरेखा तैयार करते हैं। मुख्यमंत्री के लिए यह अवसर था नए मुख्य सचिव की कार्यशैली और उनकी प्राथमिकताओं को समझने का। वहीं वी. श्रीनिवास के लिए यह मुलाकात सरकार की विकास योजनाओं और शासन की दिशा का पहला संकेत थी। हल्के व्यंग्य में कहें तो तस्वीरों में मुस्कान भले सौम्य रही हो, लेकिन भीतर दोनों तरफ़ दिमाग़ आने वाले महीनों की रणनीति पर तल्लीनता से काम कर रहा था—कौन-सा विभाग प्राथमिकता पर, किन योजनाओं की रफ्तार तेज़ होनी है और किन फाइलों की धूल झाड़नी है।
हालांकि मुलाकात का सकारात्मक संदेश स्पष्ट है—सरकार और प्रशासन के बीच तालमेल को नए सिरे से मजबूत करने का यह शुरुआती संवाद आने वाले समय में तेज़ फैसलों और परिणामों की जमीन तैयार करता हुआ दिखाई देता है।

Share

Leave a Comment