PM मोदी की तारीफ कर फंसे शशि थरूर? कांग्रेस में मच गई खलबली

नई दिल्ली 
कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की खुलकर सराहना की है। दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण से प्रभावित थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर उनकी तारीफ की। यह कोई पहला मौका नहीं है जब थरूर ने पीएम मोदी की प्रशंसा की हो, इससे पहले भी कई बार उनकी तारीफ करने पर कांग्रेस के अंदर उनके खिलाफ असंतोष की खबरें सामने आती रही हैं।

भारत उभरता हुआ मॉडल
शशि थरूर ने बताया कि उन्हें दिल्ली में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, जहां प्रधानमंत्री ने “विकास के लिए भारत की रचनात्मक अधीरता” और उत्तर-औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति पर विस्तार से बात की। थरूर के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ एक ‘उभरता हुआ बाजार’ (emerging market) नहीं रहा, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक ‘उभरता हुआ मॉडल’ (emerging model) बन गया है। थरूर ने पीएम के हवाले से लिखा, “लोग मुझ पर हर समय ‘चुनावी मोड’ में रहने का आरोप लगाते हैं, लेकिन असल में मैं जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ‘भावनात्मक मोड’ में रहता हूं।”
 
मैकाले की गुलामी मानसिकता को पलटने का आह्वान
प्रधानमंत्री के भाषण का सबसे प्रमुख हिस्सा ब्रिटिश शिक्षा नीति के जनक थॉमस बेबिंगटन मैकाले की 200 साल पुरानी “गुलामी मानसिकता” को पूरी तरह उलटने पर केंद्रित था। पीएम मोदी ने भारत की अपनी विरासत, भाषाओं और प्राचीन ज्ञान प्रणालियों पर फिर से गौरव बहाल करने के लिए अगले 10 वर्षों को “राष्ट्रीय मिशन” बनाने की अपील की। थरूर ने इसे आर्थिक दृष्टिकोण के साथ-साथ सांस्कृतिक आह्वान बताया, जिसमें राष्ट्र को प्रगति के लिए बेचैन रहने का संदेश दिया गया। सर्दी-जुकाम से जूझते हुए भी कार्यक्रम में मौजूद रहने की बात करते हुए थरूर ने लिखा, “प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रभावित हुआ। दर्शकों के बीच रहकर खुशी हुई!”

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस के साथ बढ़ता तनाव
शशि थरूर और कांग्रेस नेतृत्व के बीच संबंध पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब हो रहे हैं। अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने मित्र देशों को भेजे गए संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में थरूर को विपक्ष की ओर से शामिल किया था। उन्होंने अमेरिका सहित पांच देशों के दौरे का नेतृत्व किया था। इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पीएम मोदी की “ऊर्जा, गतिशीलता और वैश्विक जुड़ाव की इच्छा” की सार्वजनिक तारीफ करने पर पार्टी के अंदर उनकी आलोचना और तेज हो गई थी। कांग्रेस के कई नेताओं का मानना है कि थरूर बार-बार पीएम मोदी की तारीफ करके पार्टी लाइन से अलग व्यवहार कर रहे हैं, जिससे उनके और पार्टी हाईकमान के बीच दूरी बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें :  Breaking News : हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, सीएम भूपेश भी होंगे शामिल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment