‘कटगी के होनहार’ देवाशीष ने CGPSC किया क्लीयर, आबकारी उपनिरीक्षक पद में चयन होकर गृहग्राम लौटे, ग्रामीणों ने भारी उल्लास के साथ किया भव्य स्वागत

 

 

 

उर्वशी मिश्रा, कटगी

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा 2024 में इस बार बलौदाबाजार जिले के कटगी के भी होनहारों ने भी बाजी मारी है । कटगी के रहने वाले देवाशीष शर्मा और अजय देवांगन का आबकारी उपनिरीक्षक के पद में चयन हुआ है।

CGPSC 2024 की परीक्षा में देवाशीष शर्मा ने 130वीं और अजय देवांगन ने 81वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। कटगी के इन दोनों होनहार छात्रों की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। कटगी के रहने वाले वाले रहवासियों ने इस सफलता के लिए दोनों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।

ये भी पढ़ें :  20 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा, जनजातीय गौरव दिवस में होंगी शामिल

 

आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने के बाद देवाशीष शर्मा जब कटगी पहुंचे, तो उनका आतिशी स्वागत गांव वालों ने किया। देवाशीष शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवारवालों को दिया है। देवाशीष ने कहा कि कड़ी मेहनत करके ही CGPSC का एग्जाम क्लीयर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  रतनपुर थाना पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार

देवाशीष ने बताया कि वो रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे। देवाशीष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के शासकीय स्कूल से की है, इसके बाद रायपुर के साइंस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर ग्रेजुएशन किया है, बीएससी में भी देवाशीष ने टॉप किया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment