उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 22 अगस्त 2023
रायपुर। केंद्रीय मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के लिये छत्तीसगढ़ आएंगे। वहीं उनका मिनट-टू-मिनट यह कार्यक्रम जारी रहेगा। और बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह कार्यक्रम के लिए 23 अगस्त को रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। फिर केंद्रीय मंत्री अमित शाह 24 अगस्त की सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे।
फिर सुबह 11:30 को रायपुर के निजी होटल में अंतरराज्जीय समन्वय बैठक लेंगे। छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिर्देशक और मुख्य सचिवों से चर्चा करेंगे। फिर बता दे कि वे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में दोपहर 2:30 शामिल होंगे। वहीं 25 अगस्त सुबह 10:30 बजे एन. सी. बी. ऑफिस का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे निजी होटल में सहकारिता के विस्तार संबंधी बैठक में शामिल होंगे।