कियारा-सिद्धार्थ ने दिखाई बेटी की पहली झलक, फैन्स के बीच खुशी की लहर

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल 15 जुलाई माता-पिता बने हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था. वहीं, अब हाल ही में इस कपल ने अपनी राजकुमारी का नाम फैंस के साथ शेयर किया है.

कियारा की बेटी का नाम

बता दें कि कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया है. फोटो में कियारा की बेटी के नन्हें पैरों नजर आ रहे हैं. जिसके निचे इस कपल ने हाथ रखा हुआ है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक पहुंच गई. हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा ’

ये भी पढ़ें :  आज सोमवार 07 जुलाई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है. एक्ट्रेस के पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, अथिया शेट्टी, वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा और संजय कपूर कपल की बेटी के लिए प्यार भेजा है.

सिद्धार्थ और कियारा की शादी
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी किया था. ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment