15 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट, 2 दिन मौसम में रहेगा बदलाव…रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को उमस भारी गर्मी से मिली राहत 

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 24 अगस्त 2024

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों में ​तूफानी बारिश हो रही है। कल राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कल बारिश हुई है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें :  हर‍ियाणा के रण में उतरे थे 3 बड़े ख‍िलाड़ी, विनेश फोगाट जीतीं, 2 हारे

आपको बता दे कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, महेंद्रगढ़-चिरमिरी, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर और बलौदाबाजार में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 24 और 25 अगस्त को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment