RSS के 100 साल पूरे होने पर ZEE5 बनाएगा डॉक्यूमेंट्री सीरीज़, जल्द होगी रिलीज

मुंबई 
 ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 ने अपनी नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'केसरिया एट 100' की घोषणा कर दी है। यह सीरीज सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रयास है जो दर्शकों को भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परिवर्तनों से जोड़कर देखने का मौका देती है। भारत के सार्वजनिक जीवन में आरएसएस की भूमिका अक्सर चर्चा का विषय रही है, ऐसे में इसके 100 साल के सफर को एक शोध आधारित और संपूर्ण डॉक्यूमेंट्री के रूप में पेश करना दर्शकों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित हो सकता है। जी-5 ने घोषणा की है कि यह डॉक्यूमेंट्री 12 दिसंबर को रिलीज होगी।

 सीरीज़ के निर्माताओं ने इसके लिए गहन शोध किया है ताकि दर्शकों को आरएसएस की शुरुआत से लेकर इसके वर्तमान स्वरूप तक की यात्रा साफ, तथ्यों पर आधारित और समझने योग्य तरीके से दिखाई जा सके। इस सीरीज़ को इस तरह तैयार किया गया है कि आम दर्शक भी इसे आसानी से समझ सकें और इतिहास के उन पहलुओं को जान सकें जो अक्सर चर्चा में नहीं आते।

ये भी पढ़ें :  पहली बार जितिया व्रत कर रही हैं? ये गलतियां आपके व्रत को कर सकती हैं प्रभावित!

'केसरिया एट 100' में अभिनेता और प्रस्तुतकर्ता नितीश भारद्वाज बतौर एंकर काम कर रहे हैं। उनकी आवाज और प्रस्तुति शैली इस कहानी को गंभीरता के साथ-साथ सहजता भी देती है। डॉक्यूमेंट्री में आरएसएस की शुरुआत के दौर को खास महत्व दिया गया है, खास तौर पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के विचार, उनके उद्देश्य और परिस्थितियां, जिनमें संगठन का निर्माण हुआ। इसके साथ ही, सीरीज उन अहम क्षणों को भी सामने लाती है जब देश संकट में था और संगठन ने राहत और सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें :  नवरात्रि की रहस्यपूर्ण यात्रा: माता के आगमन और प्रस्थान की सवारी पर नजर

सीरीज में आरएसएस के सामुदायिक और सामाजिक कार्यों को भी विस्तार से दिखाया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रयास किए, कैसे उन्होंने गांवों में समाज को जोड़ने की कोशिश की, और किस तरह स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य और जनसेवा से जुड़े काम किए।

ये भी पढ़ें :  सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

डॉक्यूमेंट्री का हर एपिसोड एक अलग समय, घटना या थीम पर आधारित है, जिससे दर्शकों को संगठन के विकास को अलग-अलग नजरियों से समझने में आसानी होगी।

जी-5 ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीरीज़ की एक झलक भी साझा की, जिसमें नितीश भारद्वाज शो की गंभीर और लंबी यात्रा को दर्शकों के सामने पेश करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "सदी भर की परंपरा, त्याग और निर्माण! आरएसएस की यह कहानी अब पूरा देश देखेगा।"
इस झलक में पुराने आर्काइव फुटेज, दुर्लभ तस्वीरें और संगठन से जुड़ी कई ऐतिहासिक जानकारियां देखने को मिलती हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment