नवीन इंजीनियरिंग वर्क्स पर GST की रेड, भारी मात्रा में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त

अंबिकापुर

शहर के एमजी रोड स्थित नवीन इंजीनियरिंग संस्थान में जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. जीएसटी विभाग के अधिकारी लगातार 12 घंटे तक दस्तावेजों और उपकरणों की जांच करते रहे. जीएसटी विभाग की टीम ने रेड कार्रवाई में फर्म से संबंधित दस्तावेज और बिजली उपकरण ज्बत किया है.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बलरामपुर में हजारों लोगों ने किया गरबा, एसपी ने बच्चों के साथ किया गरबा डांस

जानकारी के अनुसार, नवीन इंजीनियरिंग संस्थान मशीन मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों में सामग्री सप्लाई का कार्य करता है. छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने संस्थान से बड़ी मात्रा में बिल, वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. हालांकि, अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी तरह की अनियमितता या कार्रवाई के निष्कर्ष पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए इसे नियमित प्रक्रिया बताया है.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-सुकमा में दो लाख की इनामी सहित तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो महिलाएं भी शामिल

गौरतलब है कि अंबिकापुर में जीएसटी विभाग द्वारा लगातार जांच और कार्रवाई की जा रही है, जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हलचल का माहौल बना हुआ है.

Share

Leave a Comment