किराए के कमरों वाले आंगनबाड़ी केंद्र होंगे सरकारी स्कूलों में शिफ्ट, राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

जयपुर.

किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को अब पास के सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। आंगनबाड़ी में शाला पूर्व शिक्षा लेने वाले बच्चों को आगे उसी स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। जो केंद्र स्कूलों में शिफ्ट नहीं हो पाएंगे, उनकी पास के स्कूलों से मैपिंग को जाएगी।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू, फरवरी के दूसरे हफ्ते पेश हो सकता है बजट

दूरी का निर्धारण
शहरी क्षेत्रों में एक किमी के दायरे में स्थित स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 500 मीटर के दायरे में स्थित स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट किए जाएंगे।

जयपुर में सबसे अधिक
किराए के भवनों में सबसे अधिक आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर में चल रहे हैं। जिले में कुल 1078 केंद्र किराए के भवनों में संचालित हैं। स्थिति इतनी खराब है कि कई केंद्र छोटे-छोटे कमरों में चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  गुजरात से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो से कर रहा था ब्लैकमेल

इनका कहना है
किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को पास के स्कूलों में जोड़ रहे हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी हो सकेगी। वहीं, बच्चों को स्कूल जैसा माहौल भी मिलेगा। 6 वर्ष की आयु पूरी होते ही बच्चे को उसी स्कूल में प्रवेश मिल जाएगा।
– वासुदेव मालावत, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं

Share

Leave a Comment