सिंगापुर ने बांग्लादेश बाढ़ राहत प्रयासों के लिए 1,00,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया

सिंगापुर
सिंगापुर ने पूर्वी बांग्लादेश में भीषण बाढ़ के बाद सिंगापुर रेड क्रॉस (एसआरसी) के सार्वजनिक धन जुटाने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए 1,00,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया है।सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह योगदान मानवीय राहत प्रयासों और प्रभावित समुदायों की तत्काल जरूरतों को समर्थन प्रदान करेगा।’

पांच सितंबर को एसआरसी ने बांग्लादेश में आपातकालीन कार्यों के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था, जिससे बांग्लादेश रेड क्रिसेंट सोसाइटी (बीडीआरसीएस) के माध्यम से प्रभावित समुदायों को आवश्यक सहायता और राहत प्रदान की जा सके।

ये भी पढ़ें :  देवा भाऊ फडणवीस आज शपथ ग्रहण समारोह है और समंदर की इस वापसी का जोरदार जश्न मनाया जा रहा

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार एसआरसी ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखने के लिए बीडीआरसीएस के साथ-साथ ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज’ के संपर्क में है तथा और भी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

एसआरसी ने स्थिति बहाल करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए एक सार्वजनिक धन-संग्रह अपील भी शुरू की है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें :  मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए - डॉ संजय कुमार निषाद

एसआरसी ने कहा कि अगस्त के अंत से बांग्लादेश में भारी बारिश से 58,00,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। कम से कम 5,02,501 लोगों को 3,403 केंद्रों में आश्रय दिया गया है।

खबरों के अनुसार बाढ़ से मरने वालों की संख्या तीन सितंबर को 71 हो गई।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment