राजस्थान-शाहपुरा में हिन्दू संगठनों और प्रशासन में बनी सहमति, धरना समाप्त लेकिन तीसरे दिन भी बाजार बंद

शाहपुरा.

शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में लगातार तीसरे दिन भी बाजार बंद रहे, हालांकि देर रात हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया लेकिन आज बारावफात के चलते सर्व हिन्दू समाज के बिना किसी आधिकारिक आह्वान के स्वैच्छिक बंद रखा है। यह बंद शाहपुरा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में केवल जुलूस निकलने तक ही रखा गया है।

इस बंद का असर शाहपुरा जिला मुख्यालय के अलावा खजूरी, शक्करगढ़, पीपलूंद और काछोला जैसे आसपास के कस्बों में भी देखा गया। लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। जहाजपुर में एकादशी पर धार्मिक जुलूस के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद से ही तनाव बना हुआ था। इस घटना के बाद पीतांबर राय भगवान का बेवाण, जिसे किले पर ले जाना था, अस्थायी रूप से आज कल्याणराय जी के मंदिर में रखा गया। प्रशासनिक जांच के बाद ही बेवाण को किले पर ले जाया जाएगा। विगत रात के दौरान हुए धरना प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए  अवैध केबिनों और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की गई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment