अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रा ने चुकाया कर्ज, रिलायंस पावर का शेयर अपर सर्किट में

मुंबई
 दिवालिया हो चुके कारोबारी अनिल अंबानी के लिए बड़े दिनों बाद गुड न्यूज आई है। उनकी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपना अधिकांश कर्ज चुका दिया है जबकि रिलायंस पावर का शेयर एक बार फिर अपर सर्किट में चला गया। रिलायंस इन्फ्रा ने बुधवार को बताया कि उसने अपने स्टैंडअलोन एक्सटनल डेट में 806% की उल्लेखनीय कमी की है। यह राशि 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गई है। इससे कंपनी के शेयरों में सात फीसदी से अधिक तेजी आई। बीएसई पर यह कारोबार के दौरान 254.40 रुपये प्रति तक चला गया था।

ये भी पढ़ें :  ट्रेनी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर केस में CBI ने दायर की चार्जशीट, संजय रॉय ने ही किया था बलात्कार, फिर हत्या

मुंबई मुख्यालय वाली रिलायंस इन्फ्रा ने घोषणा की कि उसके ऋणदाताओं में से एक इन्वेंट एसेट्स सिक्यूरिटाइजेशन एंड रीकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बकाये की वसूली के लिए कुछ चार्ज की गई प्रतिभूतियों का नवीनीकरण किया है। इससे इन्वेंट एआरसी की फंड-आधारित बकाया राशि पूरी तरह से जीरो हो गई है। रिलायंस इन्फ्रा ने यह बताया कि उसने एलआईसी, एडलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और कई अन्य ऋणदाताओं सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों को अपने फंडेड आउटस्टेंडिंग बकाये का पूरा भुगतान कर दिया है। कंपनी के लिए कर्ज में यह बड़ी कमी एक बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें :  विराट की कप्तानी से ही आया था भारतीय टीम में बदलाव : पोंटिंग

एलआईसी का कर्ज

साथ ही रिलायंस इन्फ्रा ने एनएसडी बकाये के निपटारे के लिए एलआईसी के साथ वन टाइम सेटलमेंट भी किया है। यह राशि 600 करोड़ रुपये की है। साथ ही कंपनी ने एनसीडी के संबंध में एडलवाइस का भी 235 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है। बाहरी कर्ज में कमी के साथ रिलायंस इन्फ्रा की कुल नेटवर्थ करीब 9,041 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

रिलायंस पावर का शेयर

ये भी पढ़ें :  पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन, 1424 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

इस बीच अनिल अंबानी की एक और कंपनी रिलायंस पावर का शेयर बीएसई पर 5% का अपर सर्किट छूकर 31.32 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के जरिए 500 मेगावाट का बैटरी स्टोरेज अनुबंध मिला है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 38.07 रुपये है। 23 अगस्त को यह इस स्तर पर पहुंचा था। आज की तेजी के साथ ही इस कंपनी का मार्केट कैप 13,247.97 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment