चीन में लैंडिंग के दौरान रॉकेट में विस्फोट, चीन के अरमानों को लगा झटका?, बड़ा नुकसान

चीन
चीन में टेस्ट के दौरान एक रॉकेट फट गया। नेबुला-1 नाम का यह रॉकेट चीनी कंपनी डीप ब्लू एयरोस्पेस का था। इस रॉकेट का वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग टेस्ट हो रहा था। लैंडिंग के दौरान इस रॉकेट में विस्फोट हो गया, हालांकि कंपनी का कहना है कि उसने मिशन के लिए तय किए गए 11 में से 10 लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। डीप ब्लू कंपनी फिर से इस्तेमाल होने वाली रॉकेट टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। काफी ऊंचाई पर हुआ यह टेस्ट कंपनी के इसी प्रयास का हिस्सा था।

ये भी पढ़ें :  जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा पाकिस्तान को लग गया 24 करोड़ का चूना

नेबुला -1 रॉकेट ने अपनी उड़ान क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया और तय ऊंचाई तक सफलतापूर्वक गया। हालांकि, लैंडिंग के दौरान, रॉकेट को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके चलते उसे असफलता का सामना करना पड़ा। इस झटके के बावजूद कंपनी का कहना है कि उनके मिशन के अधिकांश लक्ष्यों को पूरा कर लिया गया था। यह कंपनी के भरोसेमंद स्पेसफ्लाइट टेक्निक को डेवलप करने की उनकी प्रगति को दिखाता है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही,अपराधियों में दिख रहा भय

डीप ब्लू एयरोस्पेस ने परीक्षण उड़ान को कैप्चर करने वाले ड्रोन फुटेज जारी किए। इसमें रॉकेट की उड़ान और इसकी लैंडिंग के वक्त का दृश्य कैद है। वीडियो देखने से पता चलता है कि रॉकेट ने अपनी तय ऊंचाई को हासिल कर लिया था। इसके बाद भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन अंततः यह सुरक्षित रूप से उतरने में विफल रहा। अब कंपनी डेटा एनालिसिस करके यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर रॉकेट में विस्फोट हुआ कैसे?

ये भी पढ़ें :  BREAKING : भारत बंद के कारण कोंडागांव में कलेक्टर को ज्ञापन सौपने जा रही रोकने पर भड़क गई भीड़...पुलिस का लगाए बैरिकेट तोड़ा

यह रॉकेट टेस्ट डीप ब्लू एयरोस्पेस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य चीन में कॉमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा को बढ़ावा देना है। कंपनी अपने नेबुला सिरीज के रॉकेटों के लिए पैसे और समर्थन जुटा रही है। इन रॉकेट्स को फिर से इस्तेमाल करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि नए प्रयोगों के दम पर वह भविष्य के मिशन के लिए तकनीक में सुधार कर लेगी।

Share

Leave a Comment