अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने 8 साल बाद पति मोहसिन अख्तर से लिया तलाक

मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. एक्ट्रेस कथित तौर पर शादी के 8 साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं. उन्होंने कोर्ट में इसके लिए अर्जी भी दी है. कपल अपने रिश्ते को लाइमलाइट से काफी दूर रखते थे. उनकी मुलाकात बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के जरिए हुई और दोनों ने 4 फरवरी, 2016 शादी कर लिया था.

8 साल की शादी को क्यों खत्म कर रही है उर्मिला मातोंडकर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो उर्मिला मातोंडकर ने अपने 8 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने मुंबई की एक अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है. कथित तौर पर अलग होने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. सूत्र ने ये भी बताया कि तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें :  हुआवेई ने खुद का नया ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS किया लॉन्च

कब हुई थी उर्मिला और मोहसिन की शादी

उर्मिला और मोहसिन की शादी 4 फरवरी, 2016 को हुई थी. यह एक प्राइवेट फंक्शन था. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस मोहसिन से 10 साल बड़ी थीं. शादी के बंधन में बंधने का फैसला करने से पहले दोनों कुछ समय तक साथ रहे थे. मोहसिन कश्मीर के एक बिजनेसमैन और मॉडल हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2014 में मनीष मल्होत्रा ​​की भतीजी की शादी में हुई थी. मोहसिन ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘इट्स ए मैन्स वर्ल्ड’ (2009), ‘लक बाय चांस’ (2009), ‘बीए पास’ (2012) जैसी फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें :  राशिफल सोमवार 09 दिसम्बर 2024

मोहसिन के साथ कब किया था उर्मिला ने आखिरी पोस्ट

तलाक की खबरों पर अभी तक न तो उर्मिला और न ही मोहसिन ने कोई भी प्रतिक्रिया दी है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की उनके साथ आखिरी पोस्ट 29 जून, 2023 को ईद के दौरान थी. तब से उनकी ज्यादातर तस्वीरें या वीडियो अकेले या अपने पालतू कुत्ते के साथ हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री ने आखिरी बार 2018 की फिल्म ब्लैकमेल में एक कैमियो किया था. एक्ट्रेस 2022 के शो डीआईडी ​​सुपर मॉम्स की जज भी थीं.

ये भी पढ़ें :  करीना कपूर ने ’द बकिंघम मर्डर्स' को बताया साहसिक फिल्म

 

Share

Leave a Comment