कैथल के विधायक लीलाराम में रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चेतावनी दी, औकात में रहें

कैथल
कैथल के विधायक लीलाराम में रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चेतावनी दी है। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे, अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है। अगर सुरजेवाला किसी गलत फहमी में ही तो दूर कर ले, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।

ये भी पढ़ें :  सीएम भूपेश बघेल आज राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल

बात दें कि आज कैथल भाई उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे, जहां मंच से बोलते हुए लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला के कार्यकर्ता आजकल बतमीजी पर उतर आए हैं। वह जो होर्डिंग लगवाते हैं उनको रात को उतरवा देते हैं, जो सड़कों पर पोस्टर लगवाते हैं उनको फाड़ देते हैं। जबकि उन्होंने आज तक सुरजेवाला के कोई भी होर्डिंग और पोस्टर नहीं हटवाए हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh News : I.N.D.I.A. नाम के विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- BJP वालों की संकुचित मानसिकता...

लीलाराम में चेतावनी देते हुए कहां कि सुरजेवाला अगर किसी गलत फेमी में ही तो दूर कर लें, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे, अगर गुंडागर्दी दिखाओगे तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है।

ये भी पढ़ें :  जेपी नड्डा के बाद किसे मिलेगी BJP की बागडोर ? कप्तान बनने की रेस में ये 7 नाम

बता दें कि पिछले चुनाव में भी लीलाराम और रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के आईटीआई बूथ पर झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आई थी, जिला प्रशासन द्वारा आईटीआई बूथ को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा हुआ है।

Share

Leave a Comment