इजरायल में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही अब एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की मौत

दुबई
इजरायल में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही हैं। अब एक बार फिर इजरायल के दक्षिण में बेर्शेबा शहर से गोलीबारी की खबर सामने आई है, इस हमले में कई लोग घायल हो गए और हमलावर को मार डाला। इजरायली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है, जिसका पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि हमलावर मारा गया है।

ये भी पढ़ें :  तीन दिवसीय शिक्षा शिखर सम्मेलन का हुआ समापन, भारत-नेपाल शिक्षा शिखर सम्मेलन में सीएसवीटीयू भिलाई के कुलपति हुए शामिल

इजरायल के तेल अवीव में भी हुई थी गोलीबारी
इससे पहले इजरायल के तेल अवीव में भी अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस घटना को लेकर इजरायली पुलिस का कहना है कि तेल अवीव में हुई गोलीबारी में छह की मौत हो गई है और सात लोग से ज्यादा घायल हुए है।

इजरायली पुलिस ने बताया था कि कई बंदूकधारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का फुटेज भी सामने आया था जिसमें बंदूकधारियों को एक लाइट रेलवे स्टेशन पर उतरते और गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है।

Share

Leave a Comment