छत्तीसगढ़-कोरबा में ट्रेलर चालक शशांक दुबे की दर्दनाक मौत, कोयला लोडर ट्रक ने लापरवाही से मारी टक्कर

कोरबा.

कोरबा में हरदी बाजार बेलतरा नीमा वासरी में एक दुखद घटना में आमगांव निवासी 30 वर्षीय ट्रेलर चालक शशांक दुबे उर्फ सोनू की लापरवाही से हुई दुर्घटना में मौत हो गई। शशांक दुबे, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए तीवरता रोड लाइन पर गाड़ी चलाते थे,शनिवार को कोयला लोड करने के लिए वासरी गए थे।

घटना के अनुसार, जब शशांक अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, तभी सीजी 12 बी ई 9301 नंबर के लोडर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक घटना में शशांक की मौके पर ही मौत हो गई। वासरी के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। शशांक दुबे के परिवार में उनके पिता ब्रह्मा देव दुबे और भाई मोनू दुबे शामिल हैं। मोनू ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर लोडर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यह घटना लापरवाही का परिणाम है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। मोनू ने बेलतरा नीमा वासरी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। शशांक दुबे की असामयिक मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में ट्रैकर डॉग बाघा पहुंचा माता के दरबार, मत्था टेककर लिया मां से आशीर्वाद

शशांक के परिवार का कहना है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इस घटना ने उनकी जिंदगी को और कठिन बना दिया है। रतनपुर पुलिस थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोडर चालक को हिरासत में लिया है और मामले की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई है और मांग की है कि लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना यह है कि पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिलता है और क्या प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment