छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव.

राजनांदगांव. राजनांदगांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. इस वारदात को अज्ञात आरोपी ने अंजाम दिया है, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. कोतवाली थाना राजनांदगांव की पुलिस की जांच के बाद ही पूरे हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा.

पुराना रेस्ट हाउस के पास हत्या : राजनांदगांव कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कोतवाली थाना को सूचना मिली कि पुराना रेस्ट हाउस के पास एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसके बाद तत्काल पेट्रोलियम टीम पहुंचकर व्यक्ति को पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में भाई की गला घोंटकर हत्या, शराब के चक्कर में भाई से हुआ विवाद

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस :
राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की धारदार हथियार से हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. धारदार हथियार से कई बार कर युवक की हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि किन कारणों से युवक की हत्या की गई.

ये भी पढ़ें :  Exclusive : BJP के हाथ लगी कांग्रेस को घेरने की ये अहम रणनीति..पूर्व IAS के इस प्लान को चुनावी हथियार बनायेगी BJP..गृहमंत्री अमित शाह ने इशारों में रणनीति बता दी..इस मुद्दे पर और आक्रामक होगी BJP

पूछताछ की जा रही है. –
घटनाक्रम के समय दो लोग थे, ऐसी जानकारी सामने आ रही है. इसी संबंध में जांच की जा रही है. घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
– एमन साहू, टीआई, कोतवाली थाना

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment