अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक गिलहरी को मारे जाने के बाद विवाद, भड़क गए लोग

वॉशिंगटन
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक गिलहरी को मारे जाने के बाद विवाद पैदा हो गया है। अरबपति और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने बाइडन प्रशासन की आलोचना की है। साथ ही कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप गिलहरियों को बचाएंगे। दरअसल, पीनट नामक एक गिलहरी को पिछले दिनों रेबीज की वजह मार दिया गया था।। पीनट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थी और उसके नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे। यहां यूजर्स पीनट की फोटोज, वीडियो को लाइक करते थे। गिलहरी के साथ ही एक रैकून को भी मारा गया है।

गिलहरी को मारे जाने के बाद एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली। मस्क ने इसे नासमझ और हृदयहीन हत्या मशीन करार दिया है। अरबपति मस्क ने 'एक्स' पर लिखा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गिलहरियों को बचाएंगे। आरआईपी पीनट।'' मस्क के इस पोस्ट में गिलहरी अपने मालिक लोंगो की पीठ पर बैठी हुई भी दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें :  'श्री कृष्ण' की केंद्र सरकार से इंडिया शब्द हटाये जाने की मांग, बोले-'ये शब्द अंग्रेज़ों ने दिया'..धर्म परिवर्तन पर खुलकर बोले ये TV कलाकार

537,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ इंटरनेट सनसनी बनी काली गिलहरी पीनट को न्यूयॉर्क के अधिकारियों ने मार डाला था। इसके बाद बाद उसके दुखी मालिक मार्क लोंगो ने नाराजगी जताई और बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी नाराज हुए। पीनट पहली बार लोंगो के पास तब आई थी, जब उसकी (गिलहरी) मां की एक कार के नीचे आने से मौत हो गई थी। इसके बाद लोंगो ने पीनट को बचाया और उसे बोतल से दूध पिलाया। बाद में सात साल तक गिलहरी लोंगो के पास ही रही। लोंगो ने ही पीनट नाम रखते हुए उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया था।
 

ये भी पढ़ें :  Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding : शुरू हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां! इस जगह सात फेरे लेगा कपल

रेबीज टेस्ट के बाद गिलहरी और रैकून को मारा गया

चेमंग काउंटी स्वास्थ्य विभाग और न्यूयॉर्क राज्य पर्यावरण संरक्षण विभाग (डीईसी) ने बताया कि पीनट और लोंगो के साथ रहने वाले एक रैकून को रेबीज टेस्ट के बाद मार दिया गया, क्योंकि पीनट ने एक जांच के दौरान एक सरकारी कर्मचारी को काट लिया था। डीईसी के एक बयान में कहा गया, "30 अक्टूबर को, डीईसी ने एक रैकून और गिलहरी को जब्त किया। दोनों मनुष्यों के साथ रहने की वजह से उनके भी रेबीज के संपर्क में आने की संभावना पैदा हो गई थी। अधिकारियों ने सार्वजनिक सुरक्षा पर जोर दिया और जानवरों के संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा परामर्श लेने की सलाह दी। हालांकि, लोंगो ने दुख और गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ''इंटरनेट, तुम जीत गए। तुमने अपने स्वार्थ के कारण सबसे अद्भुत जानवरों में से एक को मुझसे छीन लिया।"

Share

Leave a Comment