एआर रहमान का तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता

मुंबई

निया के फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर, ऑस्कर विनर एआर रहमान ( oscar winner ar rahman ) की पत्नी सायरा ने पति से सेप्रेशन का ऐलान किया है। सायरा की वकील वंदना शाह ने एआर रहमान से अलग होने के फैसले के बारे में एक ऑफीशियल स्टेटमेंट रिलीज किया है। दोनों की शादी को 29 साल हो चुके हैं।  काफी लंबे समय से दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार होने के बावजूद रहमान और उनकी पत्नी मानती हैं कि दोनों का साथ रहना अब संभव नहीं।  आएशा ने अपने नोट में कहा कि बढ़ते तनाव ने दूरियां बढ़ा दी हैं। जिसे पाट पाना अब संभव नहीं है।

बेहद पीड़ा से गुजर रहीं सायरा

ये भी पढ़ें :  प्रेग्नेंट देवोलीना भट्टाचार्या ने सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

'सायरा के लंबे नोट में इस बात को कहा गया है कि उनके लिए ये फैसला करना आसान नहीं था। वे बहुत दर्द और पीड़ा से गुजरी हैं। वे मानती है कि ये उनके लिए ये चैलेंजिग टाइम है। वे अपनी लाइफ के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। सायरा ने लोगों से उनकी प्रायवेसी का सम्मान करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  उच्चतम न्यायालय ने मलयालम अभिनेता सिद्दीकी की अग्रिम जमानत मंजूर की

29 साल पुरानी शादी तोड़ने का लिया फैसला

एआर रहमान और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी। 29 साल साथ में ये कपल तीन बच्चों- खतीजा, रहीमा, आमीन के पेरेंटस बने। इससे पहले सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में रहमान ने ये एक्सेप्ट किया था कि उनका अपना पत्नी के साथ कुछ कल्चरल स्तर पर बुनियादी मतभेद हैं। हालांकि हम समझदारी से इसका सामना कर लेते हैं। वहीं म्यूजिशियन बताया था कि सायरा उनकी पसंद नहीं थी, वे अपने लिए लड़की नहीं तलाश पा रहे था, इसके बाद उन्होंने अपनी मां से दुल्हन ढूंढने के लिए कहा था। वे 29 साल के हो चुके थे, और शादी के लिए और इंतजार नहीं कर सकते थे।

Share

Leave a Comment