एआर रहमान ने सायरा बानो से तलाक के बाद उनकी बेस गिटारिस्‍ट भी हुई पति से अलग

मुंबई

संगीतकार एआर रहमान ने 19 नवंबर को सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया था। वहीं, अब उनकी बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी कुछ घंटे बाद पति से अलग होने का फैसला किया है और लोगों को इसकी जानकारी दी है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह पति मार्क हार्टसच से अपनी शादी खत्म कर रही हैं।

मंगलवार, 19 नवंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मोहिनी ने नोट शेयर कर लिखा, 'भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। यह फैसला अपसी समझ से लिया है। हालांकि हम अच्छे दोस्त रहेंगे। हम दोनों ने फैसला किया है क्योंकि दोनों ही लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते हैं। तो आपसी सहमति से अलग होना ही आगे बढ़ने का अच्छा तरीका है।'

ये भी पढ़ें :  गायक जुबिन गर्ग का निधन: स्कूबा डाइविंग हादसे में खोया जीवन, ‘या अली’ गाने से हुए थे फेमस

मोहिनी और मार्क करेंगे साथ काम
मोहिनी ने बताया है कि वह और मार्क भले अलग हो रहे हैं लेकिन अपने प्रोजेक्ट्स पर वह एक-दूसरे की मदद करते रहेंगे। 'हम अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करेंगे। जिसमें मामोही और मोहिनी डे ग्रुप शामिल है। हमें हमेशा साथ मिलकर काम करने पर गर्व है और यह जल्द ही रुकने वाला नहीं है।'

ये भी पढ़ें :  47 साल पहले Vinod Khanna की फिल्म ने बनाई थी Diwali धमाल, आज भी नहीं टूटा ये रिकॉर्ड!

निजता का सम्मान करने करी अपील
इस नोट में ये भी लिखा है कि वह दोनों दुनिया में हर किसी के लिए प्यार रहे, इसकी दुआ करते हैं। साथ ही लोगों से मिले सपोर्ट की सराहना करते हैं। उन्होंने ये भी कहा, 'प्लीज इस समय हमारे प्रति थोड़ा पॉजिटिव रहकर और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करिए और फैसले का अनादर न करिए। साथ ही खुद से ही कोई राय न बनाइए। क्योंकि वह हमें पसंद नहीं आएगा।'

ये भी पढ़ें :  Samsung ने लॉन्च किए Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G को

एआर रहमान के साथ किया काम
बता दें कि मोहिनी ने एआर रहमान के साथ दुनिभार में 40 से ज्यादा शोज किए हैं और अगस्त 2023 में अपना पहला एल्बम रिलीज किया है। इनकी उम्र 29 साल है। और वह सिंगर के ट्रूप में बेस गिटारिस्‍ट हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment