वनरक्षक भर्ती : महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी योग्यता और क्षमताओं का लोहा मनवा रही, 17 दिसंबर तक का मौका

बिलासपुर

बहतराई स्टेडियम में चल रही वनरक्षक भर्ती में महिला अभ्यर्थी की बड़ी संख्या इस ओर इशारा कर रही है। प्रतिदिन 400 से 500 महिलाएं शारीरिक दक्षता अग्निपरीक्षा को पार करने का प्रयास कर रहीं है। वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रदेश में चल रही है।

इसी कड़ी में पांच डिवीजन बिलासपुर, अचानकमार, अचानकमार टाइगर रिजर्व, सामाजिक वानिकी व वर्किंग प्लान में भर्ती की जिम्मेदारी बिलासपुर वनमंडल को सौंपी गई है।

132 पद रिक्त
नोडल अधिकारी बिलासपुर डीएफओ सत्यदेव शर्मा है। इन पांचों डिवीजन को मिलाकर 132 पद रिक्त है। जिनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 25 नवंबर से शुरू हुई है और 17 दिसंबर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें :  साय सरकार की पहल : राज्य के 160 आईटीआई होंगे अपग्रेड, युवाओं को स्थानीय उद्योगों की मांग के मुताबिक मिलेगा प्रशिक्षण

सबसे ज्यादा महिला अभ्यर्थी शामिल
बुधवार को तीसरा दिन था। इन तीन दिनों में हुई। महिलाओं का वन विभाग की नौकरी पाने के प्रति रुचि देखकर अफसर हैरान है और यही सोच रहे हैं कि वह जंगल और वन्य प्राणी की सुरक्षाा में अपना विशेष योगदान देना चाहती हैं।
उनके उत्साह को देखते हुए विभाग खुश है। हालांकि परीक्षा के दौरान सभी महिला अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। इस परीक्षा में वहीं सफल हो रही है, जो चुनौतियों को पार कर रही हैं।
दस्तावेज के बाद महिलाओं को हाइट जांच और फिर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक भी भाग ले रहीं है। महिलाएं, जिस लोहे के गोले को उठाकर फेंकती हैं, उसका वजन चार किग्रा है। जबकि पुरुषों को दिए जाने वाले गोले का वजन 7:26 किग्रा होता है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहा देश में धान का सर्वाधिक मूल्य, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी बन चुकी हैं छत्तीसगढ़ की जनता के लिए विश्वास, विकास और बदलाव की गारंटी

132 में 31 पद महिलाओं के लिए आरक्षित
पांचों वनमंडल के 132 रिक्त पदों के लिए बिलासपुर में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इन रिक्त पदों में 31 महिलाओं के लिए आरक्षित है। पूरे पदों के लिए 52 हजार 906 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इनमें से लगभग 12 हजार महिलाएं हैं, जिन्हें रोल नंबर के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलावा भेजा गया है।

ये भी पढ़ें :  15 सितंबर से दौड़ेगी दुर्ग-विशाखापट्टनम के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस

जानिए वनमंडलवार महिलाओं के रिक्त पदों की जानकारी
वनमंडल अनारक्षित अन्य पिछड़ावर्ग अजा अजजा

    अनुसंधान एवं विस्तार 02 00 00 00
    वर्किंग प्लान 00 00 00 00
    बिलासपुर वनमंडल 06 01 02 00
    मुंगेली वनमंडल 03 00 01 00
    एटीआर 08 02 04 01

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment