एनएसएस के 7 दिवसीय विशेष शिविर, छात्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

बिलासपुर

ग्राम बेलगहना में आयोजित एनएसएस के 7 दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य और स्वच्छता को केंद्र में रखते हुए कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित कीं भोजन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में डाक विभाग की ब्रीफिंग ब्रांच पोस्ट मास्टर सूरज केलकर ने सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, स्वास्थ्य बीमा और पोस्ट ऑफिस ऐप के उपयोग की जानकारी दी।

ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन जांचा गया
साथ ही स्वास्थ्य शिविर में ग्रामवासियों और विद्यार्थियों का ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन जांचा गया।जिनका हीमोग्लोबिन कम पाया गया, उन्हें पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में बिलासा ब्लड बैंक बिलासपुर के विशेषज्ञों का सहयोग सराहनीय रहा।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री निवास म प्रदेश के मुखिया ले मिलही 70 लाख महतारी-बहन मन ला तीजा के उपहार

प्रारंभिक सत्र में विद्यार्थियों ने सुबह प्रभात फेरी निकालकर नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद मुक्तिधाम की सफाई कर उसे स्वच्छ और आवागमन योग्य बनाया।

स्वच्छता व स्वास्थ्य का संदेश फैलाया
सायंकालीन सत्र में ग्रामवासियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को समझा गया और स्वच्छता व स्वास्थ्य का संदेश फैलाया गया। विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति, स्वच्छता और जागरूकता पर स्लोगन और नारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद मुक्तिधाम में तीन घंटे की मेहनत से सफाई की गई। रास्तों को आवागमन योग्य बनाते हुए अनावश्यक कचरों का निपटान किया गया।

ये भी पढ़ें :  रायपुर पुलिस ने फार्म हाउस पर मारा छापा, पिलाया जा रहा था हुक्का, 8 हुक्का पॉट के साथ फ्लेवर जब्त

गोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोपहर के गोष्ठी सत्र में डाक विभाग ने वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी, वहीं स्वास्थ्य शिविर में ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन जांच कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। शाम को ग्रामवासियों से संपर्क कर उनके बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। दिन का समापन प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ, जिसमें देशभक्ति, मतदाता जागरूकता और स्वच्छता पर आधारित नाटक और गीत प्रस्तुत किए गए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment