जल्द भारत में लॉन्च होगा वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 13R

नई दिल्ली

वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 13R जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 12R का अपडेटेड मॉडल होगा, जिसे इस साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोन को कब लॉन्च किया जाएगा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन को लॉन्च से पहले कई बेंचमार्क वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। कंपनी ने फ्लैगशिप OnePlus 13 स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में अपकमिंग माह में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  मूलांक नंबर 9 के व्यक्तित्व गुण और ज्योतिषीय उपाय: जानें कैसे पाएं सफलता

OnePlus 13R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के नए हैंडसेट को मॉडल नंबर OnePlus CPH2645 के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को भारत में वनप्लस 13R के नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि फोन के नाम को लेकर कोई कंफर्मेशन मौजूद नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक फ्लैगशिप और दूसरा अफोर्डेबल मॉडल हो सकता है। अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो OnePlus 13R स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह वही चिपसेट है, जिसे मौजूदा वक्त में OnePlus 12 मॉडल में दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  सास को सबसे ज्यादा मानती हैं आलिया, दिखा मां जैसा प्यार, याद किया ऋषि कपूर की बीमारी वाला वक्त

12 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा फोन
Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक OnePlus 13R स्मार्टफोन में 12GB रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को एंड्रॉइड 15 सपोर्ट OxygenOS 15 स्किन सपोर्ट दिया जा सकता है। अगर परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो OnePlus 13R स्मार्टफोन सिंगल-कोर टेस्ट में 2,238 प्वाइंट और मल्टीकोर टेस्ट में 6,761 प्वाइंट स्कोर दिया जा सकता है।

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। साथ ही 8MP और 2MP कैमरा सेंसर मिलता है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5500mAh बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment